Rajasthani Mayra

शादियों में कई रीति-रिवाज होते हैं. ऐसा ही एक रिवाज होता है मायरा, जिसे कई जगहों पर भात भी कहा जाता है. राजस्थान में ये सबसे ज़्यादा प्रचलित है. इसमें कोई व्यक्ति अपनी बहन के बच्चों के लिए, यानी भांजा-भांजी की शादी में मायरा लेकर आते हैं. भांजे और भांजी, दोनों की शादी में. गहने, कैश, कपड़े और बाक़ी सामान. लोग अपनी हैसियत के हिसाब से मायरा भरते हैं.

We are performing unique ‘Mayra Songs’ Program.

    Quick contact